ETV Bharat / state

बलिया : छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर बवाल, पूर्व महामंत्री ने की आत्मदाह की कोशिश

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 7:46 PM IST

बलिया में नामांकन से ठीक पहले जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव को स्थगित कर दिया है. इससे छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रसंघ चुनाव के स्थगित होने की खबर मिलते ही बलिया जिले भर में सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन किया.

बलिया : छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर बवाल
बलिया : छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर बवाल

बलिया : बलिया जिले के 6 महाविद्यालयों में सोमवार को नामांकन से ठीक पहले जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव को स्थगित कर दिया. इसके बाद नामांकन के लिए निकल चुके छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने शहर से लेकर गांव तक चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा कुंवर सिंह चौराहे पर पूर्व महामंत्री ने आत्मदाह की कोशिश की. उसने पेट्रोल पी लिया. हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाराज छात्रों ने डीएम कार्यालय का घेराव भी किया. छात्रों को संभालने में पुलिस के पसीने छूटते रहे.

दरअसल, बलिया में काफी लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा लगातर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके बाद हाल ही में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने तारीख जारी कर दिया था. प्रशासन की ओर से 24 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी. इसके मद्देनजर 6 महाविद्यालयों के प्रबंधन ने 20 दिसंबर को नामांकन कराने का फैसला लिया था.

बलिया : छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर बवाल

आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रहा था. वहीं, अचानक जिला प्रशासन के द्वारा सूचना मिली कि छात्र संघ चुनाव को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद उम्मीदवारों में न केवल मायूसी दिखी, बल्कि छात्र और छात्र नेताओं में आक्रोश भी देखने को मिला. सदर कोतवाली क्षेत्र टीडी कालेज चौराहे पर तमाम छात्रों के द्वारा चक्का जामकर जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है.


गांव से लेकर शहर तक आक्रोश

6 महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सोमवार को छात्र लाव-लश्कर और जुलूस के साथ निकले थे. इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की ओर से नियमों का हवाला देकर अग्रिम आदेश तक चुनाव टालने की घोषणा कर दी गई. इससे छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. दुबेछपरा में छात्रों ने चक्का जाम कर दिया. इधर, इस सूचना के बाद आक्रोशित छात्रों ने शहर के टीडी चौराहे पर जाम कर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह उर्फ झुन्नू के नेतृत्व में छात्रों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. एससी कॉलेज पर भी छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के बाद एससी कॉलेज के पूर्व महामंत्री निखिल पांडेय ने आत्मदाह की कोशिश की. उसने पेट्रोल पी लिया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने कहा कि लिंगदोह कमेटी के नियमों को लेकर कालेज प्रबंधन में मतभेद था. इस कारण चुनाव स्थगित किया गया है. जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलिया : बलिया जिले के 6 महाविद्यालयों में सोमवार को नामांकन से ठीक पहले जिला प्रशासन ने नियमों का हवाला देकर छात्रसंघ चुनाव को स्थगित कर दिया. इसके बाद नामांकन के लिए निकल चुके छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. छात्रों ने शहर से लेकर गांव तक चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा कुंवर सिंह चौराहे पर पूर्व महामंत्री ने आत्मदाह की कोशिश की. उसने पेट्रोल पी लिया. हालात बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाराज छात्रों ने डीएम कार्यालय का घेराव भी किया. छात्रों को संभालने में पुलिस के पसीने छूटते रहे.

दरअसल, बलिया में काफी लंबे समय से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा लगातर प्रदर्शन किया जा रहा था. इसके बाद हाल ही में छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने तारीख जारी कर दिया था. प्रशासन की ओर से 24 दिसंबर को चुनाव कराने की घोषणा की गई थी. इसके मद्देनजर 6 महाविद्यालयों के प्रबंधन ने 20 दिसंबर को नामांकन कराने का फैसला लिया था.

बलिया : छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने पर बवाल

आज छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन कराने की तैयारी जोर-शोर से चल रहा था. वहीं, अचानक जिला प्रशासन के द्वारा सूचना मिली कि छात्र संघ चुनाव को रद्द कर दिया गया है. इसके बाद उम्मीदवारों में न केवल मायूसी दिखी, बल्कि छात्र और छात्र नेताओं में आक्रोश भी देखने को मिला. सदर कोतवाली क्षेत्र टीडी कालेज चौराहे पर तमाम छात्रों के द्वारा चक्का जामकर जमकर प्रदर्शन किया गया. वहीं, किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है.


गांव से लेकर शहर तक आक्रोश

6 महाविद्यालयों में नामांकन के लिए सोमवार को छात्र लाव-लश्कर और जुलूस के साथ निकले थे. इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार की ओर से नियमों का हवाला देकर अग्रिम आदेश तक चुनाव टालने की घोषणा कर दी गई. इससे छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. दुबेछपरा में छात्रों ने चक्का जाम कर दिया. इधर, इस सूचना के बाद आक्रोशित छात्रों ने शहर के टीडी चौराहे पर जाम कर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर को 3037 करोड़ की सौगात, सीएम योगी बोले- डबल इंजन की डबल डोज से हो रहा लोककल्याण

पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेंद्र बहादुर सिंह उर्फ झुन्नू के नेतृत्व में छात्रों ने डीएम कार्यालय का घेराव किया. एससी कॉलेज पर भी छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रसंघ चुनाव रद्द होने के बाद एससी कॉलेज के पूर्व महामंत्री निखिल पांडेय ने आत्मदाह की कोशिश की. उसने पेट्रोल पी लिया. हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने कहा कि लिंगदोह कमेटी के नियमों को लेकर कालेज प्रबंधन में मतभेद था. इस कारण चुनाव स्थगित किया गया है. जल्द ही नई तिथि घोषित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.