बलियाः जिले में स्वास्थ्य विभाग अब कोविड-19 के मरीजों को रियल टाइम पर स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए गूगल की मदद लेगा. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग और इंट्रीकेट कोविड कमांड सेंटर के अधिकारियों ने एक कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें जनपद के 17 ब्लॉकों में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को इसकी जानकारी दी गई.
कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव ने इंट्रीगेट कोविड कमांड सेंटर के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड मरीजों को सही समय पर जानकारी उपलब्ध कराने के बारे में बताया. इस कार्यशाला में फील्ड में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को होने वाली असुविधा और दिक्कतों को दूर करने के भी उपाय बताए गए.
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक कोविड मरीजों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को पहचान कर उनका रियल टाइम पर डाटा अपलोड करना बताया गया. इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने गूगल पेज की मदद से एक फॉर्मेट तैयार किया है. जिसमें ब्लॉक स्तर पर से ही कोविड के पॉजिटिव मरीजों का डाटा फीड किया जाएगा. जिससे कम से कम समय में सारी चीजें इंट्रीकेट कोविड कमांड सेंटर तक पहुंच जाए और अधिक से अधिक लोगों को ट्रेस किया जा सके.
डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव ने बताया कि इस समय हमारा पूरा फोकस इंटरमेंशन को और फास्ट करने पर है. जिसके लिए हम लोगों ने एक रियल टाइम डाटा अपलोड करने के लिए गूगल पेज पर फॉर्मेट तैयार किया है. जिससे ब्लॉक लेवल से ही पॉजिटिव मरीजों का डाटा अपलोड कर दिया जाएगा. जो कोविड कमांड सेंटर को उपलब्ध होते ही उसके सैंपल लेने के साथ-साथ उसके स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी तत्काल प्रभावी कार्रवाई हो पाएगी.
17 ब्लॉक में 51 रैपिड रिस्पांस टीम है कार्यरत
बलिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने जनपद के 17 ब्लॉकों में 51 रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है. प्रत्येक टीम में 3 सदस्य हैं, जो स्वास्थ विभाग से संबंधित है. इनका मुख्य कार्य कोरोना पॉजिटिव के कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग को पता कर उनके सैंपल एकत्र करना और उन्हें जांच के लिए भेजना है.