ETV Bharat / state

बलिया: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने SDM के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन - रतन सिंह की हत्या से नाराज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

यूपी के बलिया जिले में पत्रकार रतन सिंह की हत्या से नाराज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के आक्रोशित पत्रकारों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए. कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि एक लोकतंत्र की हत्या हुई है.

etv bharat
SDM के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिले के फेफना थाना क्षेत्र में 42 साल के रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रतन सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थे. इसी के मद्देनजर नाराज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मतलूब अहमद, महामंत्री आलोक पांडे, उमाकांत विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे. इस मांग का समर्थन रसड़ा तहसील के अधिवक्ता संघ ने भी किया.

एसडीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन
रसड़ा तहसील अंतर्गत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम रसड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों में काफी रोष दिखा. पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार सच्चा लिखने के लिए स्वच्छंद नहीं बचा है. यह हमारे देश के लोकतंत्र की हत्या की गई है, जिसकी हम लोग कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. इसके बाद आक्रोशित पत्रकारों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र की हत्या हुई है.

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने अपनी मांग पत्र में रतन सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही. साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही. इसके अलावा घटना की सीबीआई जांच करने की मांग की. साथ ही हमलावरों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगाने कर कार्रवाई की मांग की. प्रदेश के सभी पत्रकारों को समुचित सुरक्षा की मांग करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना फेफना पर कठोर कार्रवाई की बात कही.

बलिया: जिले के फेफना थाना क्षेत्र में 42 साल के रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रतन सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार थे. इसी के मद्देनजर नाराज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष मतलूब अहमद, महामंत्री आलोक पांडे, उमाकांत विश्वकर्मा के साथ सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे. इस मांग का समर्थन रसड़ा तहसील के अधिवक्ता संघ ने भी किया.

एसडीएम के माध्यम से सीएम को सौंपा ज्ञापन
रसड़ा तहसील अंतर्गत ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम रसड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों में काफी रोष दिखा. पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार सच्चा लिखने के लिए स्वच्छंद नहीं बचा है. यह हमारे देश के लोकतंत्र की हत्या की गई है, जिसकी हम लोग कड़े शब्दों में विरोध करते हैं. इसके बाद आक्रोशित पत्रकारों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि यह केवल एक हत्या नहीं, बल्कि लोकतंत्र की हत्या हुई है.

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पत्रकारों ने अपनी मांग पत्र में रतन सिंह के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही. साथ ही पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही. इसके अलावा घटना की सीबीआई जांच करने की मांग की. साथ ही हमलावरों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगाने कर कार्रवाई की मांग की. प्रदेश के सभी पत्रकारों को समुचित सुरक्षा की मांग करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना फेफना पर कठोर कार्रवाई की बात कही.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.