बलिया: जिले के रसड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम सभा सब्बलपुर सिलहटा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां के प्रधान द्वारा बिना कुछ काम किए ही करोड़ों रुपये निकाल लिए गए हैं. ग्रामीणों ने बताया की ग्राम प्रधान के द्वारा आज तक गांव में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं किया गया है. एक-एक नाली एवं सड़क निर्माण दिखाकर गांव में आए हुए विकास कार्य के पैसे को निकाल कर बंदरबांट की गई है.
सड़कों पर भर जाता है पानी
ग्रामीणों द्वारा यह बताया जा रहा है गांव की सड़कों एवं नालियों में अधिक जलजमाव होने से हम लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती हैं. हम लोगों को कई तरह की बीमारियां भी होती हैं, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा हम ग्रामीणों की एक नहीं सुनी जाती है.
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
ग्राम समाजसेवी राम विजय यादव ने बताया गया कि हमने प्रधान के द्वारा किए गए कार्यों एवं निकाले गए पैसे का विवरण आरटीआई के तहत लेकर संबंधित अधिकारी से बार-बार शिकायत की है. अब तक धरातल पर किसी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी रसड़ा संतोष कुमार यादव ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी हमें प्राप्त नहीं हुई थी. अब जानकारी प्राप्त हुई है तो दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.