बलिया: पूरे पूर्वांचल में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. बलिया में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश ने अपने पिछले साल के रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया है, जिससे इस बार अधिक फसल होने की उम्मीद की जा रही है.
जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार के अनुसार-
- जून 2018 में सिर्फ दो मिमी बारिश बलिया में दर्ज की गई थी.
- जून 2019 में यह बढ़कर 37 मिलीमीटर पहुंच गया.
- गत वर्ष जुलाई माह में 98 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया था.
- किसानों के लिए इस वर्ष पैदावार अच्छी होगी.
- बारिश धान की रोपाई के लिए अमृत के समान है.
धान की फसल के लिए यह बारिश लाभदायक है. वहीं अत्यधिक बरसात दलहन,तिलहन और मक्के की फसलों के लिए नुकसानदायक है . ज्यादा बारिश होने से हरी सब्जियों को भी नुकसान होता है. -विकेश कुमार,जिला - विकेश कुमार, कृषि अधिकारी