बलिया : शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष के जीत का जश्न मनाया, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी और स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेंद्र तिवारी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. भाजपा के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने एसपी बलिया विपिन ताडा को लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. रविवार को पुलिस ने वीडियो के आधार पर 10 नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
पुलिस ने जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद चौधरी, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और सपा जिलाध्यक्ष रामंगल यादव समेत कई पर एफआईआर दर्ज किया है. रविवार रात आनंद चौधरी के गांव कपूरी और बलिया स्थित आवास आदि पर शहर कोतवाली और फेफना पुलिस ने छापेमारी की. मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करने के बाद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जीत के जश्न में सपाइयों ने खोया आपा, मंत्री को दीं गालियां
सोमवार को पुलिस ने पांच आरोपियों शैलेंद्र यादव, मनीष यादव, टिंकल सिंह, शिवपाल सिंह यादव, विकास कुमार ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. बलिया के एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया कि "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभात मंत्री उपेंद्र तिवारी पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. फुटेज के आधार पर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. यथाशीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."