बलिया: जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती में पेट्रोल पंप वर्कशॉप के पास सोमवार की शाम दो गुटों में मारपीट हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने गड़वार ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपित ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह और दो अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस का कहना है कि बाकि आरोपियों की तलाश की जा रही है.
आरोप है कि गड़वार ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह अपनी स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने सहयोगियों के साथ पेट्रोल पंप पर अचानक पहुंचे थे. इसी दौरान हरीश अपनी गाड़ी में तेल डलवाने आया था. जब वह तेल डलवा कर जाने लगा तभी जान से मारने की नियत से ब्लॉक प्रमुख और उनके सहयोगियों ने उसे जबरन रोक लिया और असलहे के बट और लाठी-डंडे से हरीश सिंह की जमकर पिटाई कर दी. जिससे उसे काफी चोटें आईं. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए.इसके बाद आस-पास के लोग 108 एंबुलेंस से हरीश को जिला चिकित्सालय ले गये, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने हरीश को वाराणसी रेफर कर दिया.घायल हरीश का इलाज वाराणसी में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
इस मामले में पुलिस ने नरेंद्र कुमार सिंह पुत्र बासुदेव सिंह ग्राम उदयपुर की तहरीर पर गड़वार ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह, अजय यादव, अभिषेक सिंह, रमन सिंह, गोलू,मनीष यादव,साधु यादव,मनीष यादव सहित नौ लोगों पर धारा 147, 148,149,307,308,506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही ब्लॉक प्रमुख अतुल सिंह के साथ दो आरोपियों को नारायणपुर से देर रात को ही पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था.
इस घटना को लेकर सुखपुरा थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर देर रात को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. घायल का मेडिकल कराया जा रहा है मेडिकल के आधार पर मुकदमे में धाराएं बदली भी जा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसाः हाईकोर्ट ने गृह राज्य मंत्री के बेटे की जमानत पर फैसला सुरक्षित किया