ETV Bharat / state

CM योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र नारे लगाने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से 4 सपा के कार्यकर्ता हैं.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:55 PM IST

बलियाः सीएम योगी के खिलाफ अभद्र नारे लगाने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से 4 सपा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं और 25 अज्ञात शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र नारा लगाने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के हवाले से बताया है कि एफआईआर में 4 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज है. बाकी के 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बीजेपी नेता शशि चौरसिया ने शिकायत दर्ज करायी थी.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली

पुलिस ने बताया कि मतगणना वाले दिन जिले की बेल्थरा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला था. इसी जुलूस के दौरान योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र नारे लगाए जाने का आरोप है. इसके साथ ही ये भी आरोप है कि मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बलियाः सीएम योगी के खिलाफ अभद्र नारे लगाने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से 4 सपा के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं और 25 अज्ञात शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र नारा लगाने के आरोप में 29 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस के हवाले से बताया है कि एफआईआर में 4 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का नाम दर्ज है. बाकी के 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में बीजेपी नेता शशि चौरसिया ने शिकायत दर्ज करायी थी.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी छोड़कर गये पूर्व मंत्रियों से अब खाली करवाए जा रहे बंगले, सबसे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया खाली

पुलिस ने बताया कि मतगणना वाले दिन जिले की बेल्थरा विधानसभा सीट से सपा गठबंधन के उम्मीदवार हंसू राम की जीत के बाद सपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला था. इसी जुलूस के दौरान योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र नारे लगाए जाने का आरोप है. इसके साथ ही ये भी आरोप है कि मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.