बलिया: जिले के प्रसिद्ध मंदिर में शादी के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच विवाद में जमकर मारपीट हो गयी. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस घटना में 5 लोगों की हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं. बलिया जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर श्रीचैन राम बाबा समाधि स्थल के प्रांगण में एक शादी के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच किसी विवाद को लेकर आपस में मारपीट हो गई. इसमें वर और वधु पक्ष के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से 6 लोगों को हिरासत में लिया.
इसे भी पढ़ेंः युवक को मुर्गा बनाकर पुलिस की लाठी से पीटा, वीडियो वायरल
मारपीट के दौरान लगभग 5 लोगों को हल्की फुल्की चोटें आईं हैं. वहां उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दूल्हा-दुल्हन मंडप में बैठकर शादी की रश्म कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मारपीट के बाद दोनों पक्षों के नात रिश्तेदारों के हस्तक्षेप से शादी हो गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप