बलिया: बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में खेत की रखवाली करने गए किसान का मक्के के खेत में शव पड़ा मिला. सोये किसान की गुरुवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. रघूनाथपुर निवासी 40 वर्षीय राजबली घर से थोड़ी दूर पर बटाई पर बोए मक्के के खेत की रखवाली करने के लिए रात में खाना खाकर सोने गया था. जहां देर रात किसी ने उसकी हत्या कर दी. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने देखा कि उसकी चारपाई के पास खून फैला है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है. मृतक राजबली मजदूरी करता था. घटना स्थल के निरीक्षण के लिए डागस्कवायड की टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या के हर पहलुओं पर जांच शुरू की. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.