बलिया: जनपद के बेल्थरा रोड तहसील अंतर्गत पूर्व विधायक गोरख पासवान ने मुसहर समाज के लोगों को राहत सामाग्री बांटी. लॉकडाउन के दौरान जिले में कई लोग और समाजसेवी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और जरूरतमंदों को फूड पैकेट्स और खाद्य सामाग्री बांट रहे हैं.
इसके साथ ही वे लोगों को लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक गोरख पासवान ने गरीब मुसहर जाति के लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया.
वहीं बिल्थरा रोड के ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल ने मुसहर जाति के लोगों को फूड पैकेट वितरित किए. ऐसे ही जिले में कई समुदाय हैं, जो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.