ETV Bharat / state

बलिया: 3 दिन से पुलिस थाने की बत्ती गुल, टॉर्च लेकर ड्यूटी कर रहे संतरी - up police news

उत्तर प्रदेश में बलिया के सुखपुरा थाने में तीन दिन बिजली नहीं आ रही है, जिसकी वजह से संतरी टॉर्च की रोशनी में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.

पुलिस थाने की बत्ती तीन दिन से गुल.
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 6:43 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: सुखपुरा थाने में तीन दिन से बत्ती गुल है, जिससे पूरे थाने में अंधेरा छा गया है. बिजली गुल होने के कारण अफसर से लेकर सिपाही तक सभी परेशान हैं. दर्शन इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने से थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है और पूरा थाना परिसर अंधेरे में घिरा है.

पुलिस थाने की बत्ती तीन दिन से गुल

इसे भी पढ़ें:- बाढ़ भी नहीं डिगा पाई छात्राओं का जज्बा, नाव से तय करती हैं 10 किमी की दूरी

टॉर्च लेकर ड्यूटी करने को मजबूर संतरी

  • सुखपुरा थाने में तीन दिन से बिजली नहीं है.
  • इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.
  • सुखपुरा थाने में संतरी टॉर्च की रोशनी में ड्यूटी दे रहे हैं.
  • कार्यालय में मुंशी मोबाइल की रोशनी में किसी तरह काम कर रहे हैं.
  • थाने में बिजली नहीं होने से ऑनलाइन FIR भी दर्ज नहीं हो रही है.

बलिया: सुखपुरा थाने में तीन दिन से बत्ती गुल है, जिससे पूरे थाने में अंधेरा छा गया है. बिजली गुल होने के कारण अफसर से लेकर सिपाही तक सभी परेशान हैं. दर्शन इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने से थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है और पूरा थाना परिसर अंधेरे में घिरा है.

पुलिस थाने की बत्ती तीन दिन से गुल

इसे भी पढ़ें:- बाढ़ भी नहीं डिगा पाई छात्राओं का जज्बा, नाव से तय करती हैं 10 किमी की दूरी

टॉर्च लेकर ड्यूटी करने को मजबूर संतरी

  • सुखपुरा थाने में तीन दिन से बिजली नहीं है.
  • इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.
  • सुखपुरा थाने में संतरी टॉर्च की रोशनी में ड्यूटी दे रहे हैं.
  • कार्यालय में मुंशी मोबाइल की रोशनी में किसी तरह काम कर रहे हैं.
  • थाने में बिजली नहीं होने से ऑनलाइन FIR भी दर्ज नहीं हो रही है.
Intro:उत्तर प्रदेश पुलिस एक ओर जहां आधुनिक हथियारों से लैस हो रही है वहीं बलिया का एक पुलिस थाना पिछले 3 दिनों से अंधेरे में गिरा है मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर सुखपुरा थाने में संत्री रात में टॉर्च की रोशनी में ड्यूटी दे रहा है तो वही कार्यालय में मुंशी मोबाइल की रोशनी जलाकर किसी तरह काम कर रहे हैं इतना ही नहीं बिजली नहीं होने के कारण ऑनलाइन f.i.r. भी दर्ज नहीं हो रहा है

Body:बलिया के सुखपुरा थाने की यह तस्वीर भले ही आपको हैरत में डाल दे लेकिन हकीकत यही है कि यहां बिजली गुल होने के कारण अफसर से लेकर सिपाही तक सभी परेशान हैं दर्शन इलाके के ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण थाने परिसर में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है और पूरा थाना परिसर घुप अंधेरे में घिरा है

एक और लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है वहीं थाने में कामकाज नहीं होने से फरियादी भी मायूस है बिजली नहीं होने के कारण ऑनलाइन प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो रही है ऐसे में पुलिसकर्मी भी अपनी कुर्सियों से भी नदारद है

ऐसा नहीं है कि सुखपुरा थाने में सरकारी जनरेटर नहीं है यहां जनरेटर तो है लेकिन वह भी खराब पड़ा हुआ है जिसे सुधारने के लिए कंप्लेन भी किया गया है ऐसी स्थिति में जो वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर इमरजेंसी लाइट थी वह भी डिस्चार्ज हो गई है

Conclusion:थाने के मुख्य गेट पर संतरी की ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण यहां बिजली नहीं आ रही है वैकल्पिक बसा के तौर पर जो चारजर था वो डिस्चार्ज हो गया है और वो आप चार्ज नहीं हो पा रहा है इसलिए अंधेर में काम किया जा रहा है

थाने के मुंशी ने बताया कि पिछले 3 दिन से लाइट नहीं आ रही है इसलिए इनवर्टर भी फेल हो गया है इमरजेंसी के तौर पर छोटा लाइट भी रखा गया था लेकिन वह भी डिस्चार्ज हो गया है बिजली नहीं होने के कारण f.i.r. नहीं हो पा रहे हैं इसलिए जीडी में भी तस्करा डाल दिया गया है और सरकारी काम में दिक्कत आ रही है थाना परिसर का सरकारी जरनेटर भी जल गया है जिस को सुधारने के लिए कंप्लेन किया गया है

बाइट1--सुनील कुमार---संतरी
बाइट2--योगेंद्र यादव--मुंशी,सुखपुरा थाना

प्रशान्त बनर्जी
बलिया

कॉपी रैप से भेजी गई है
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.