बलिया: जिले में डॉक्टरों ने पुलिस पर मारपीट का सनसनीखेज आरोप लगाया है. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी टीम कोविड-19 की जांच का सैंपल लेने एक गांव में जा रही थे. इस दौरान मुरली मनोहर चौराहे के पास पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक कर उनसे अभद्रता की और ड्राइवर के साथ मारपीट की. इस संबंध में डॉक्टरों ने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
डॉक्टरों ने कोतवाली प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी टीम को पुलिस ने रोक लिया. इस दौरान उन्होंने (डॉक्टरों) बताया कि वे कुछ लोगों को होम क्वारंटाइन करने जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उनके साथ अभद्रता की. साथ ही ड्राइवर की पिटाई कर दी. जिसके विरोध में डॉक्टरों ने बलिया के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढे़ं- छेड़छाड से तंग नाबालिग ने थाने में की थी शिकायत, आरोपी गिरफ्तार