ETV Bharat / state

बलिया: जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने कहा- निराश्रित और असहाय की सेवा परम धर्म

बलिया के जिलाधिकारी ने विभिन्न संगठनों से अपील की है कि वह प्रतिदिन 100-200 पैकेट लंच तैयार करें, जिससे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को एक स्थान पर रोककर भोजन कराया जा सके. उन्होंने कहा कि निराश्रित और असहाय की सेवा ही परम धर्म है.

etv bharat
असहायों की सेवा करते जिलाधिकारी.
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 1:03 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सहयोग के लिए हर किसी को आगे आना होगा. उन्होंने निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जन सामान्य और विभिन्न संगठनों से अपील की.

उन्होंने कहा कि हर तहसील में 100-100 पैकेट लंच उपलब्ध कराए जाए, ताकि ऐसे निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को एक स्थान पर रोककर भोजन कराया जा सके.

गुरूद्वारा कमेटी द्वारा प्रतिदिन बनाया जा रहा हा 100-200 लंच पैकेट
इस क्रम में गुरूद्वारा कमेटी द्वारा प्रतिदिन 100-200 पैक्ड लंच पैकेट 27 मार्च से उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उपजिलाधिकारी के माध्यम से वितरित कराया जाएगा. तात्कालिक व्यवस्था के अन्तर्गत बलिया कल्याण और विकास समिति, बलिया और सानन्द सिंह की ओर से सभी उपजिलाधिकारी को खाद्य सामग्री के 10-10 पैकेट तात्कालिक सहायता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

होम डिलीवरी भी है प्रशासन का उद्देश्य
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन का यह भी उद्देश्य है कि लॉक डाउन की अवधि में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से मिल सके. दुकानदारों से अपील की गई है कि यदि वह वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से दिये जाने के लिए इच्छुक हैं, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अथवा नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नं0 05498- 220857 पर अपनी सहमति दर्ज कराएं.

बलिया: जिलाधिकारी ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सहयोग के लिए हर किसी को आगे आना होगा. उन्होंने निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए जन सामान्य और विभिन्न संगठनों से अपील की.

उन्होंने कहा कि हर तहसील में 100-100 पैकेट लंच उपलब्ध कराए जाए, ताकि ऐसे निराश्रित, मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्तियों को एक स्थान पर रोककर भोजन कराया जा सके.

गुरूद्वारा कमेटी द्वारा प्रतिदिन बनाया जा रहा हा 100-200 लंच पैकेट
इस क्रम में गुरूद्वारा कमेटी द्वारा प्रतिदिन 100-200 पैक्ड लंच पैकेट 27 मार्च से उपलब्ध कराया जा रहा है, जो उपजिलाधिकारी के माध्यम से वितरित कराया जाएगा. तात्कालिक व्यवस्था के अन्तर्गत बलिया कल्याण और विकास समिति, बलिया और सानन्द सिंह की ओर से सभी उपजिलाधिकारी को खाद्य सामग्री के 10-10 पैकेट तात्कालिक सहायता के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है.

होम डिलीवरी भी है प्रशासन का उद्देश्य
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन का यह भी उद्देश्य है कि लॉक डाउन की अवधि में लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से मिल सके. दुकानदारों से अपील की गई है कि यदि वह वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से दिये जाने के लिए इच्छुक हैं, तो सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अथवा नियन्त्रण कक्ष के दूरभाष नं0 05498- 220857 पर अपनी सहमति दर्ज कराएं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.