बलियाः जिले में पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने की बात कह रही है, लेकिन हकीकत इसके विपरीत हैं. जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं, दिन में हत्या और लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को शाम 7 बजे बदमाशों ने भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. भाजपा नेता के साथ चल रहे उनके चचेरे भाई के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं बदमाशों ने सुरेंद्र सिंह पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया.
बाजार में की फायरिंग
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा सवरा के निवासी भाजपा कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह गुरुवार को अपने चचेरे भाई के साथ रसाड़ा बाजार आए हुए थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उनपर अंधाधुंध फायिरंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में भूपेंद्र सिंह के चचेरे भाई के पैर में गोली लगी.
ये भी पढ़ें-वर्चस्व को लेकर दो गुटों में 4 राउंड फायरिंग, दो दोस्तों को लगी गोली
चार आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि सवरा निवासी भूपेंद्र सिंह और उनके चचेरे भाई किसी काम से रसड़ा बाजार आए हुए थे. यहां बदमाशों द्वारा उनके ऊपर फायरिंग कर कर दी. जिससे भूपेंद्र के चचेरे भाई के पैर में गोली लगी और भूपेंद्र सिंह पर अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. भूपेंद्र सिंह के सिर में चोट आई है. भूपेंद्र सिंह की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. इस संबंध में अब तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.