बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की शिनाख्त उदय के रूप में की है. पुलिस के मुताबिक बैरिया थाने में बीती 10 अगस्त को उदय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
जानें पूरा मामला
बैरिया थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद निवासी उदय बीते 6 अगस्त को लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने 10 अगस्त को बैरिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इसके बाद से पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी. शनिवार को एनएच 31 पर सोनबरसा में एक शव मिलने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और आशंका होने पर उदय के परिजनों को पहचान के लिए बुलाया. शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें- खाली प्लाट में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया हंगामा
एसएचओ ने दी जानकारी
एसएचओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.