ETV Bharat / state

पीएम आवास निर्माण में बाधा बन रहे दबंग, महिला लाभार्थी परेशान - प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी

बलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भवन के निर्माण में दबंग बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. पीएम आवास योजना की लाभार्थी महिला का आरोप है कि विभागीय उदासीनता और दबंगों की दबंगई से उसकी ही पुश्तैनी जमीन पर आवास का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा.

बलिया में दबंगों से परेशान प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी.
बलिया में दबंगों से परेशान प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी.
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 11:40 AM IST

बलिया: जिले के विकासखंड रसड़ा स्थित ग्रामसभा महावीर अखाड़ा निवासी इंद्रावती दबंगों से परेशान हैं. आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत धनराशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन विभागीय उदासीनता और दबंगों की दबंगई के चलते इंद्रावती अपनी पुश्तैनी जमीन पर भवन का निर्माण नहीं करा पा रही हैं.

बलिया में दबंगों से परेशान प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी.

पुश्तैनी जमीन पर नहीं बनने दिया जा रहा आवास
पीड़ित इंद्रावती का कहना है कि विगत 60 से 70 वर्षों से उनके पूर्वज यहीं ग्रामसभा महावीर अखाड़ा पर निवास करते आ रहे थे. इससे पूर्व किसी ने हमें या हमारे पूर्वजों को यहां रहने से मना नहीं किया, लेकिन अब सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत मिले पीएम आवास के निर्माण में दबंग रोड़ा लगा रहे हैं. अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर आवास का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा. हालांकि इस संबंध में नगर पालिका एवं विभाग के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन विभागीय उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. इंद्रावती के मुताबिक उनके परिवार में कोई शिक्षित व्यक्ति नहीं है. ऐसे में दबंग उनकी पुश्तैनी जमीन को अपना बताकर कब्जा करने के प्रयास में हैं.

इसे भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से की जा रही अवैध वसूली

महिला इंद्रावती का आरोप है कि कोतवाली में शिकायत करने पर मामला राजस्व विभाग का बताकर उसे यहां से वहां टरकाया जा रहा है. कई जगह शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है. तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. मामला संज्ञान में आने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बलिया: जिले के विकासखंड रसड़ा स्थित ग्रामसभा महावीर अखाड़ा निवासी इंद्रावती दबंगों से परेशान हैं. आरोप है कि दो वर्ष पूर्व उन्हें प्रधानमंत्री आवास के तहत धनराशि आवंटित कर दी गई थी, लेकिन विभागीय उदासीनता और दबंगों की दबंगई के चलते इंद्रावती अपनी पुश्तैनी जमीन पर भवन का निर्माण नहीं करा पा रही हैं.

बलिया में दबंगों से परेशान प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी.

पुश्तैनी जमीन पर नहीं बनने दिया जा रहा आवास
पीड़ित इंद्रावती का कहना है कि विगत 60 से 70 वर्षों से उनके पूर्वज यहीं ग्रामसभा महावीर अखाड़ा पर निवास करते आ रहे थे. इससे पूर्व किसी ने हमें या हमारे पूर्वजों को यहां रहने से मना नहीं किया, लेकिन अब सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत मिले पीएम आवास के निर्माण में दबंग रोड़ा लगा रहे हैं. अपनी ही पुश्तैनी जमीन पर आवास का निर्माण नहीं करने दिया जा रहा. हालांकि इस संबंध में नगर पालिका एवं विभाग के संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन विभागीय उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. इंद्रावती के मुताबिक उनके परिवार में कोई शिक्षित व्यक्ति नहीं है. ऐसे में दबंग उनकी पुश्तैनी जमीन को अपना बताकर कब्जा करने के प्रयास में हैं.

इसे भी पढ़ें-पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से की जा रही अवैध वसूली

महिला इंद्रावती का आरोप है कि कोतवाली में शिकायत करने पर मामला राजस्व विभाग का बताकर उसे यहां से वहां टरकाया जा रहा है. कई जगह शिकायत करने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है. तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है. मामला संज्ञान में आने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.