बलिया: जनपद में सूदखोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा ही मामला एक बार फिर रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर मोहल्ले में देखने को मिला. यहां एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयीपुर निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह डींकू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मरने से पहले सुसाइड नोट लिखा. इसमें उल्लेख किया कि कुछ साल पहले दो लड़कों से मुलाकात हुई थी. इसमें से एक संदीप कुमार निवासी मोरिया, तहसील मेहनगर, आजमगढ़ और दूसरा वरुण चतुर्वेदी निवासी जवही दियर, बलिया से हुई थी. इन दोनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रुपये मांगे थे. इस पर दोनों को पैसा दे दिया था. इसके बाद इन लोगों ने फर्जी लेटर और आई कार्ड दे दिया. मैं समझा नौकरी लग गई है.
उन्होंने बताया कि अभी पांच सीट खाली हैं. तुम और लड़के बताओ, तुम्हें प्रति लड़का एक लाख रुपये देंगे. इसके बाद मैंने अपने दोस्तों से नौकरी के बारे में बात कहीं. एक दोस्त शहर कोतवाली के बनकटा निवासी अर्पित सिंह ने मुझे दो लाख रुपये नौकरी के नाम पर दिए. उस पैसे को जवही दीयर निवासी वरुण चतुर्वेदी को दे दिया था. लेकिन, कई साल बीत गए नौकरी नहीं मिली. इसके बाद अर्पित सिंह ब्याज सहित पैसे की मांग करने लगा. इस पर पांच प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे लौटा दिए. लेकिन, वह 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे की मांग कर रहा है.
कहा गया कि अगर 10 प्रतिशत ब्याज के साथ पैसे नहीं दोगे तो तुम्हारे लड़के को जान से मार देंगे और तरह-तरह से उनके परिवार के लोग घर पर आकर परिवार को प्रताड़ित करने लगे, जिससे तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं. इस मामले में आजमगढ़ निवासी संदीप कुमार, जवही दीयर निवासी वरुण कुमार चतुर्वेदी और शहर कोतवाली के बनकटा निवासी अर्पित सिंह मुख्य आरोपी हैं. इनसे पैसा वसूली कर पत्नी पूजा सिंह को देने की कृपा की जाए. क्योंकि, पत्नी के सभी गहने गिरवी रखे गए हैं. विश्वास है कि मुख्यमंत्री जी न्याय करेंगे.
यह भी पढ़ें: रिटायर्ड उपनिरीक्षक के बेटे की गला रेतकर हत्या, आम के बाग में मिला शव