बलियाः योगी सरकार द्वारा गोहत्या को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं और जगह-जगह पर पशु आश्रय केंद्र खोले जा रहे हैं. वहीं बलिया जनपद के रसड़ा नगर पालिका अंतर्गत बनिया बान के गोशाला में गोवंश दम तोड़ रहे हैं. जबकि गोशाला के जिम्मेदार आखें बंद किए हुए हैं.
नगर पालिका की गोशाला में चार गायें मृत मिलीं
रसड़ा नगर पालिका अंतर्गत बनिया बान के गोशाला में 6 या 7 दिन पहले से गाय मरी पड़ी थी और संबंधित कर्मचारी ताला बंद कर गायब थे. जब ईटीवी भारत की टीम गोशाला पहुंची तो मृत गाय को कौवा नोच-नोच खा रहे थे. इसकी जानकारी जब उप जिला अधिकारी मोती लाल यादव को दी गई तो उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को भेजकर गोशाला का ताला खुलवाया. गोशाला का ताला खुलने पर चार गायें मृत पाई गईं.
मृत गोवंश को कौए नोच रहे
एक गाय को कौवा इस प्रकार से खा गए थे गाय के गर्दन की हड्डी दिखाई दे रही थी. जब संबंधित कर्मचारियों से गायों की दुर्दशा के विषय में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई तो कुछ भी बोलने से साफ तौर पर मना कर दिया. ऐसी लापरवाही और गायों की दुर्दशा से सिद्ध होता है कि शासनादेश का असर रसला नगर पालिका की कर्मचारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है.
इस संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारी सुनील सिंह एवं प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने कहा कि गोवंशों की मौत के जिम्मेदार हम नहीं हैं. वहीं उप जिला अधिकारी ने लापरवाही करने सभी कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाएगा.