बलिया: जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव केस सामने आने से प्रशासन और सतर्क हो गया है. जिले में सामाजिक कार्यकर्ता भी प्रशासन के सहयोग में बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं. अक्सा एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी नामक संस्था ने कोविड-19 सैंपल कलेक्शन फोन बूथ बनाकर जिला प्रशासन को सौंपा है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल लेने में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों के बचाव में काफी मदद मिलेगी.
स्थाई फोन बूथ कोविड-19 सैंपल कलेक्शन का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग के साथ किया. विकास भवन परिसर में इस बूथ को संस्था की सचिव दीप्ति सिंह और रतसर ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने जिला प्रशासन को सौंपा. इस सैंपल कलेक्शन सेंटर की मदद से एक साथ बड़ी आबादी में वायरस के संक्रमण के जांच में सहायता मिलेगी.
इस फोन बूथ को गाड़ी में लोड कर अलग-अलग कॉलोनियों में भी आसानी से ले जाया जा सकता है. यह वायरस के संक्रमण और स्वास्थ्य कर्मियों के बचाव में काफी भरोसेमंद होगा, साथ ही बार-बार पीपीई किट के प्रयोग से भी बचा जा सकता है.
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा कि आपदा के समय में इनोवेटिव सोच के लिए संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. इसके प्रयोग से संक्रमण के फैलने की संभावना नहीं के बराबर होगी.
इसे भी पढ़ें-राजकोट से 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' पहुंची बलिया, मजदूरों से टिकट का लिया गया पैसा
अक्सा एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी की सचिव दीप्ति सिंह ने कहा कि इस वायरस के संक्रमित मरीजों के सैंपल लेना बहुत ही जोखिम भरा कार्य है. इसको देखते हुए संस्था ने फोन बूथ कलेक्शन सेंटर का निर्माण कराया और जिला प्रशासन को सौंपा है. जिससे कोरोना के खिलाफ जंग में हम भी देश की सेवा कर लोगों की जान बचा सके.