बलियाः जिले के सहतवार थाना क्षेत्र में रविवार को एक सगाई समारोह में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. क्षेत्र के सहतवार रेवती मार्ग स्थित ममता उत्सव वाटिका में 20 से अधिक अज्ञात दबंग युवकों ने पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की. इससे मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना मिलते ही सीओ पास जी और थानाध्यक्ष सहतवार मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने सहतवार थाने में 5 नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ विरुद्ध तहरीर दी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. युवकों के दबंगई का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
सहतवार थाना क्षेत्र के दतौली के रहने वाले राणा प्रताप सिंह ने पुलिस तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर ममता उत्सव वाटिका के बगल के ही रहने वाले 20 अज्ञात लड़के लाठी-डंडे और कट्टे के साथ वहां पहुंचे और उनसे मारपीट करने लगे. राणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उसका बेटा अतिथियों के स्वागत में व्यस्त था. उसने अंदर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाया. रिश्तेदारों ने दबंगों को समझा-बुझाकर कार्यक्रम हाल से बाहर किया.
राणा ने पुलिस पूछताछ में कहा कि दबंगों ने उस पर भी निशाना साध कर फायरिंग की और वह बाल-बाल बचा. सहतवार थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी नामजद और अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलाहाल पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढे़ंः Viral Video: लखनऊ में बुलेट पर युवक युवती ने किया स्टंट, देखें वीडियो