बलिया: जिले की मनियर नगर पंचायत की महिला पीसीएस अधिकारी की मौत के मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है. मृतका के भाई ने कोतवाली बलिया में जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मृतका के भाई का आरोप है कि इन लोगों की वजह से उनकी बहन ने जान दी है. यह लोग फर्जी तरीके से कार्य का भुगतान, अपने चहेतों को टेंडर देने के लिए लगातार मेरी बहन पर दबाव बना रहे थे. फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा लिखने की कार्रवाई शुरू कर कर दी है.
मृतका मणिमंजरी राय 2018 से मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी थीं. सोमवार देर रात उनका शव उनके बलिया आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. उनके शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कई लोगों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किए जाने का जिक्र था.
बुधवार को मृत अधिकारी के भाई ने मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, लिपिक विनोद सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश ड्राइवर और पूर्व ईओ के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मृतका के भाई का आरोप है कि पदभार ग्रहण करने के बाद से ही ये लोग गलत कामों को करने के लिए दबाव बना रहे थे. बिना प्रस्ताव पारित कराए टेंडर करने और अपने चहेते लोगों को ही टेंडर देने देने के लिए मेरी बहन पर दबाव बनाया जा रहा था, जिसको लेकर एक बार मेरी बहन ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया था.
इस मामले में बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने तहरीर मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.
बलिया: महिला पीसीएस सुसाइड मामला, चेयरमैन समेत पांच के खिलाफ तहरीर - आत्महत्या कांड में पांच पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में महिला पीसीएस की आत्महत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गयी है. मृतका के भाई ने मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
बलिया: जिले की मनियर नगर पंचायत की महिला पीसीएस अधिकारी की मौत के मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है. मृतका के भाई ने कोतवाली बलिया में जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मृतका के भाई का आरोप है कि इन लोगों की वजह से उनकी बहन ने जान दी है. यह लोग फर्जी तरीके से कार्य का भुगतान, अपने चहेतों को टेंडर देने के लिए लगातार मेरी बहन पर दबाव बना रहे थे. फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर मुकदमा लिखने की कार्रवाई शुरू कर कर दी है.
मृतका मणिमंजरी राय 2018 से मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी थीं. सोमवार देर रात उनका शव उनके बलिया आवास विकास कॉलोनी स्थित मकान में फंदे से झूलता हुआ पाया गया. उनके शव के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कई लोगों द्वारा प्रताड़ित और परेशान किए जाने का जिक्र था.
बुधवार को मृत अधिकारी के भाई ने मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, लिपिक विनोद सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अखिलेश ड्राइवर और पूर्व ईओ के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. मृतका के भाई का आरोप है कि पदभार ग्रहण करने के बाद से ही ये लोग गलत कामों को करने के लिए दबाव बना रहे थे. बिना प्रस्ताव पारित कराए टेंडर करने और अपने चहेते लोगों को ही टेंडर देने देने के लिए मेरी बहन पर दबाव बनाया जा रहा था, जिसको लेकर एक बार मेरी बहन ने उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया था.
इस मामले में बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने तहरीर मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है.