बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'बलिया बलिदान दिवस के मौके पर बलिया पहुंच चुके हैं. यहां मुख्यमंत्री जेल के फाटक खुलने का कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सीएम योगी सम्मान करेंगे.
गौरतलब है कि 'बलिया बलिदान दिवस' पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए खुद वाराणसी एडीजी ने हेलीपैड जिला जेल और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.
वाराणसी एडीजी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जहां वाराणसी जोन से भारी मात्रा में पर्याप्त फोर्स तैनात रहेगी. कार्यक्रम स्थल के पास सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल तैनात रहेंगे. इस क्रम में एक एसपी, एक डीआईजी, पांच एडिशनल एसपी और 12 सीओ के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कांस्टेबल रंग रूट तैनात रहेंगे.
जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिला जेल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ व उनके परिजनों के साथ जेल का फाटक खुलने का कार्यक्रम में और शहीद राजकुमार बाघ के प्रतिमा को माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम है.
इसे भी पढ़ें- बलिया बलिदान दिवस: आजादी से 5 साल पहले ही आजाद हुआ था बलिया