बलिया: जनपद के नरही थाना अंतर्गत कुमकुम पट्टी उजियार गांव में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस को जानकारी होने पर वह घटना स्थल पर पहुंची.
घटनास्थल से प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले, जिसका पोस्टमार्टम पशु चिकित्सक द्वारा नरही थाने में किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों के पास से पुलिस ने 3 चापड़, तराजू और बिक्री के 2400 रुपये बरामद किए. बगल हाते से पुलिस को प्रतिबंधित पशु का सिर भी मिला.
शौकल अली ने दूसरे पक्ष के बिटू ,कल्लू, अफरोज, बेचन और टिंकू पर मारपीट का आरोप लगाया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नरही ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध गोवध अधिनियम, पशुक्रूरता एवं आर्म्स एक्ट के तहत चालान कर दिया गया है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.