बलिया: समाजसेवी विनय जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र वासियों के लिए दो निशुल्क एंबुलेंस और एक शव वाहन दिया. यह सौगात विनय जयसवाल द्वारा निशुल्क दी गई. जिससे लोगों को इलाज हेतु दूर जाने के लिए एंबुलेंस के लिए दर-दर भटकना न पड़े.
दरअसल, रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों द्वारा नगर वासियों को जब किसी दूसरे स्थान के लिए रेफर किया जाता था तो लोगों को एंबुलेंस के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती थी. साथ ही सरकारी एंबुलेंस के लिए दो-दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता था. जिसे देख समाजसेवी विनय जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र वासियों को दो एंबुलेंस एवं एक शव वाहन का सौगात दिया. यह वाहन सभी के लिए निशुल्क होगें. उन्होंने बताया कि इन वाहनों का किसी प्रकार से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रसड़ा उमाशंकर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे और वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.