ETV Bharat / state

बलिया: SP ने 14 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

यूपी के बलिया जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम उप निरीक्षकों पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है. एसपी देवेंद्र नाथ ने 14 सब इंस्पेक्टरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है. इनमें से कई सब इंस्पेक्टर को लाइन में भेजा गया है, जबकि कुछ लोगों को नई तैनाती मिली है.

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 6:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

बलिया: लॉकडाउन के दौरान बलिया में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा बैठक में भी मातहतों को कई बार निर्देश दिए थे. सोमवार को आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने भी जनपद में अपराध समीक्षा बैठक कर कानून-व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई थी.

इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने 14 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. काफी समय से पुलिस लाइन में तैनात चार उप निरीक्षकों को जनपद के चार चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी अजय यादव के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें मंडी चौकी प्रभारी बनाया गया है. सिविल लाइंस पुलिस चौकी प्रभारी सूरत सिंह को बैरिया के चांददीयर का चौकी प्रभारी बनाया गया है.

एसपी देवेंद्र नाथ ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जाता रहा है. इसी क्रम में विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात 14 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए. उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्र में बदलाव होने से पुलिसकर्मियों में एक नई ऊर्जा का सृजन होता है, जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: बलिया: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

बलिया: लॉकडाउन के दौरान बलिया में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ा है. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपराध समीक्षा बैठक में भी मातहतों को कई बार निर्देश दिए थे. सोमवार को आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक ने भी जनपद में अपराध समीक्षा बैठक कर कानून-व्यवस्था को नियंत्रण करने के लिए थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टरों को कड़ी फटकार लगाई थी.

इसके बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने 14 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी है. काफी समय से पुलिस लाइन में तैनात चार उप निरीक्षकों को जनपद के चार चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी अजय यादव के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उन्हें मंडी चौकी प्रभारी बनाया गया है. सिविल लाइंस पुलिस चौकी प्रभारी सूरत सिंह को बैरिया के चांददीयर का चौकी प्रभारी बनाया गया है.

एसपी देवेंद्र नाथ ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया जाता रहा है. इसी क्रम में विभिन्न थानों और चौकियों में तैनात 14 सब इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए. उन्होंने कहा कि कार्यक्षेत्र में बदलाव होने से पुलिसकर्मियों में एक नई ऊर्जा का सृजन होता है, जिससे अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: बलिया: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.