बलिया: जिले के सीडीओ के ने सियर विकासखंड का औचक निरीक्षण किया. इसमें समसुद्दीनपुर की मतदाता सूची में गड़बड़ी मिलने पर मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन ने बड़ी कार्रवाई की. उन्होंने खंड विकास अधिकारी के एडीओ पंचायत संजय सिंह, खंड प्रेरक आनंद और समसुद्दीनपुर के सफाई कर्मी जन्मेजय यादव को कार्य से हटाने के निर्देश दिए.
होगी सख्त कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी ने इन सभी पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. ये निर्देश उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी शशि कांत पांडे को दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मतदाता सूची में संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने पर जेल भी जाना पड़ सकता है.
सूची की जानकारी प्राप्त की
डीपीआरओ ने बताया कि समसुदीन पुर में निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता सूची से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी करने का प्रयास सामने आया है. इस पर कड़ी पूछताछ की गई. मतदाता सूची में जनसंख्या से अधिक मतदाता हो गए थे. इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए इन तीन कर्मियों को महत्वपूर्ण कार्य से हटाने के तत्काल निर्देश दिए.
गांव का भी किया निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने इसके बाद गांव का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मतदाता सूची के अलावा विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन भी लिया. सत्यापन के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.