बलियाः बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता उमाशंकर सिंह ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर भाजपा की 'बी टीम' होने का आरोप लगाया है.बसपा जिला मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उमाशंकर ने सपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है. इसके साथ ही आरोप लगाया कि अखिलेश यादव खुद भाजपा की बी-टीम में हैं. बसपा नेता ने कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सत्ता में आते ही पार्टी ने अखिलेश यादव सरकार द्वारा किए गए कई कार्यों की जांच शुरू कर दी. हालांकि आज तक किसी भी जांच में कोई फैसला नहीं निकला है.
उमाशंकर सिंह ने सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव पर भी तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि यह भी भाजपा के प्लानिंग के हिस्सा हैं. बसपा नेता ने कहा "वह (राम गोपाल) अक्सर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करते हैं. भाजपा के लोगों द्वारा बनाए गए कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं.' सिंह ने कहा कि अल्पसंख्यक तबके के लोग भी समझ चुके हैं कि सपा प्रमुख उनके लिए खड़े नहीं हो सकते, वे अल्पसंख्यक वर्ग का ही इस्तेमाल करते हैं.
अपनी पार्टी को अल्पसंख्यकों का हितैषी बताते हुए उमाशंकर सिंह ने कहा कि बसपा की पिछली सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग को सर्वाधिक सम्मान मिला था. नसीमुद्दीन सिद्दीकी 22 विभागों के मंत्री थे. राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ था. उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव सरकार में दंगे सिर्फ डर पैदा करने के लिए होते थे. उन्होंने कहा कि बसपा राष्ट्रीय पार्टी है. केवल रजिस्ट्रेशन कराने से कोई राष्ट्रीय पार्टी नही होती, इसके लिए उसके मानक को पूरा करना पड़ता है. बसपा मानक को पूरा कर राष्ट्रीय पार्टी बनी है . बसपा कांग्रेस व भाजपा से बेहतर चुनाव प्रबन्धन करती है. बसपा का नकल करके ही अन्य दल चुनाव प्रबन्धन से लेकर बूथ तक से कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि मीडिया अखिलेश यादव से बगैर कैमरा के बात कर ले. अखिलेश यादव आफ द रिकार्ड कहते हैं कि हमने आजम खान को ठिकाने लगा दिया.'
बसपा विधान मंडल दल के नेता सिंह ने नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश की स्थिति को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा ' नीति आयोग की रैंकिग में उत्तर प्रदेश की स्थिति चिंता का विषय है. सरकार को गभीरता से लेकर काम करना चाहिए ताकि रैंकिंग में सुधार हो . हम सभी लोग प्रदेश की तरक्की चाहते हैं. भले ही हम अपोजिशन पार्टी के हों , लेकिन उद्देश्य सभी का एक है प्रदेश की तरक्की .'
इसे भी पढ़ें-CM Yogi से मुलाकात पर बसपा सांसद ने दी सफाई, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर साधा निशाना
(एजेंसी)