बलिया: जनपद के बेल्थरा रोड तहसील के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर में मरीजों से इलाज के नाम पर धन उगाही की जा रही है. जो मरीज डॉक्टर द्वारा बताए गए परामर्श शुल्क नहीं दे पाते हैं, उनके लिए अस्पताल के अंदर की सारी दवाइयां और वैक्सीन समाप्त हो जाती हैं.
पढ़ें पूरा मामला
बलिया के सियर में लोग अच्छे और कम खर्च में बेहतरीन इलाज के लिए अपने घरों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि यहां तो सिर्फ मरीजों से धन उगाही की जाती है.
सरकार के द्वारा लोगों को स्वस्थ एवं स्वच्छ रखने के लिए कई प्रकार की नई-नई तकनीकों का अविष्कार किया जा रहा है, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर में लोगों से वैक्सीन लगाने के नाम पर धन उगाही की जा रही है. ऐसी दशा में मरीज ठीक होने के लिए डॉक्टर के द्वारा बताए गए हर यत्न को करने के लिए विवश होते हैं.
जब ईटीवी भारत की टीम द्वारा अस्पताल के संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया.