बलिया: जिले में आम तोड़ने को लेकर दो बच्चों में जमकर लड़ाई हुई. इसके बाद एक ने दूसरे के पेट में चाकू भोंक दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मऊ रेफर किया गया है.
वारदात मनियर थाना क्षेत्र के चकफूल गांव की है. जहां गांव के ही दो बच्चे खेत में लगे आम तोड़ने गए थे. इसी बीच आम तोड़ने को लेकर दोनों में पहले बहस हुई और फिर मारपीट होने लगी. इस दौरान एक ने दूसरे के पेट में चाकू से वार कर दिया. जिससे 8 साल का अयान घायल हो गया. घटना के बाद दूसरा लड़का मौके से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें-बलिया: लॉकडाउन में आर्थिक संकट के कारण लोगों ने बदला व्यवसाय
घायल अवस्था में अयान को ग्रामीणों ने देखा तो उसके घर में सूचना दी. सूचना पाकर घरवाले मौके पर पहुंचे और उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया. मनियर थाना पुलिस ने इस मामले में मारपीट की बात होने की पुष्टि की है.