बलिया : अपराधियों की सूची में अपना नाम शामिल होने से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ता ने डीएम आवास पर जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आया. मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी कार्यालय ने पकड़ी थाना से अपराधियों की सूची मांगी थी. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता विनोद तिवारी का नाम भी शामिल था. खबर मिलने पर गुस्साए कार्यकर्ता ने डीएम आवास पहुंचकर अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया.
मामला पर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सोमवार शाम विनोद तिवारी ने डीएम बलिया से अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया गया और तहसीलदार से हाथापाई की. जिसमें राजकीय कार्य बाधित हुआ.
इस संबंध में तहसीलदार बलिया गुलाबचंद की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विनोद तिवारी के खिलाफ धारा 353,332, 504, 506 आईपीसी और 7 क्रिमिनल अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.