बलिया: जिले के विकास के लिए भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में उपस्थित हुए. इस बैठक में सरकारी योजनाओं और लोगों द्वारा आए शिकायती पत्रों के निस्तारण की समीक्षा की गई. इस बैठक में सांसद ने जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य विभाग कि खराब प्रगति पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
सांसद ने की समीक्षा बैठक -
- जनपद में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के नेतृत्व में समीक्षा बैठक संपन्न हुई.
- इस बैठक में जिले के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
- उन्होंने लोगों के समस्याओं की जल्द से जल्द निस्तारण की बात कही.
- स्वास्थय विभाग की खराब प्रगति पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
इसे भी पढ़ें:- आजमगढ़: डीआईजी के दौरे का दिखा खौफ, लड़खड़ा गिरे एसपी ग्रामीण
किसान सम्मान निधि मेरी पहली प्राथमिकता-
भाजपा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रस्ताव पर पार्टी ने किसान सम्मान निधि की शुरुआत की. भाजपा सांसद ने कहा कि बलिया जिले के करीब 5,11,000 किसानों को सम्मान निधि का पैसा मिल चुका है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि किसानों को हर संभव मदद हो यह मेरी पहली प्राथमिकता है.
बिजली, स्वास्थ्य और पीडब्ल्यूडी यह विभाग पिछले कई दशकों से बिगड़े हैं और मैं यह उम्मीद भी नहीं कर रहा हूं कि यह तुरंत ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन जिले की जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि इसे जल्द ही ठीक कर दूंगा. स्वास्थ्य विभाग बीमार पड़ा है तो उसे बीमार करने वाले लोग अब खुद बीमार हो जाएंगे.
- वीरेन्द्र सिंह मस्त, भाजपा सांसद