ETV Bharat / state

बलिया: भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सीएम रिलीफ फण्ड में दिए 1 करोड़ रुपये

author img

By

Published : Apr 5, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST

उत्तर प्रदेश की बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने गांव के जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने का भी निर्णय लिया है.

bjp mla will help needy people
भाजपा विधायक कर रहे लोगों की मदद

बलिया: विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने लॉकडाउन में लोगों के लिए गांव-गांव भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है.

बलिया की बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इलाके के लोगों को हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने द्वाबा क्षेत्र के तीन गांवों में अपने कार्यकर्ताओं से लंच पैकेट बनवाकर गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया है.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शनिवार से नर सेवा नारायण सेवा अभियान की शुरुआत की गई है. रविवार से दिन में एक समय का भोजन द्वाबा क्षेत्र के लोगों के लिए तैयार किया जाएगा. कार्यकर्ता और संघ के लोग गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराएंगे. यह अभियान लॉकडाउन जारी रहने तक निरंतर चलता रहेगा.

विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपये
देश में कोरोना महामारी बनकर टूट पड़ी है. ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि अपने स्तर से मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री की केयर फंड में अपनी निधि से रुपये दे रहे हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. इससे पहले भी विधायक ने 15 लाख रुपये जिले के स्वास्थ्य विभाग को दिए थे.

बलिया: विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने लॉकडाउन में लोगों के लिए गांव-गांव भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है. विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा की है.

बलिया की बैरिया विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने इलाके के लोगों को हर संभव मदद दिलाने के लिए प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. विधायक सुरेंद्र सिंह ने द्वाबा क्षेत्र के तीन गांवों में अपने कार्यकर्ताओं से लंच पैकेट बनवाकर गरीब और असहाय लोगों तक पहुंचाने का आदेश दिया है.

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि शनिवार से नर सेवा नारायण सेवा अभियान की शुरुआत की गई है. रविवार से दिन में एक समय का भोजन द्वाबा क्षेत्र के लोगों के लिए तैयार किया जाएगा. कार्यकर्ता और संघ के लोग गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराएंगे. यह अभियान लॉकडाउन जारी रहने तक निरंतर चलता रहेगा.

विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए एक करोड़ रुपये
देश में कोरोना महामारी बनकर टूट पड़ी है. ऐसे में सभी जनप्रतिनिधि अपने स्तर से मुख्यमंत्री राहत कोष और प्रधानमंत्री की केयर फंड में अपनी निधि से रुपये दे रहे हैं. विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. इससे पहले भी विधायक ने 15 लाख रुपये जिले के स्वास्थ्य विभाग को दिए थे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.