बलिया : जिले के बेरिया इलाके में जिले के लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थन में खाद्य मंत्री रामविलास पासवान और यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लोगों से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के पक्ष में वोट करने की अपील की.
आपका वोट वीरेंद्र सिंह मस्त को नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी के लिए होगा. मतदान के बाद 23 मई को एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. उन्होंने कहा कि अटलजी के समय में देश में फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों का विस्तार हो रहा था, लेकिन कांग्रेस की सरकार में यह सब काम रुक गए थे. फिर जब 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो एक बार फिर देश में सड़कों का जाल बिछ गया जो विकास के रास्ते को खोलता है.
-रामविलास पासवान, केन्द्रीय मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. आज उनके वादे पूरे होने से गरीबों, किसानों, नौजवानों को सरकार की बहुत सारी सुविधाओं से लाभ मिल रहा है.
-स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री, यूपी सरकार