बलिया: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे एक मासूम बच्चे की गर्दन को आरपीएफ जवान द्वारा पैर से दाबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो रहा है. रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी को सोमवार को निलंबित कर दिया.
वायरल वीडियो बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सोया हुआ है. इसी दौरान वहां तैनात रेलवे सुरक्षा बल का कांस्टेबल बालेंदु सिंह पहुंचा. इसके बाद कांस्टेबल ने अपने पैर से मासूम बालक के गर्दन पर पैर रख कर निर्दयता पूर्वक दबाने लगा. मासूम बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था.
आजमगढ़ के प्रभारी रमेश चंद्र मीना ने सोमवार की सुबह ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन पर बताया कि बलिया के वाराणसी-गोरखपुर रेल प्रखंड पर स्थित बिल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर एक रेलवे सुरक्षा बल के एक कांस्टेबल द्वारा एक मासूम बच्चे के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल बालेंदु सिंह को निलंबित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बरेली में थाने के पास हिस्ट्रीशीटर की हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर की साजिश या मोहब्बत का सच आएगा सामने, जानिए यूपी एटीएस का प्लान
यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड को भाई बताकर घर ले आयी पत्नी, रंगेहाथ पकड़े जाने पर पति को पीटा फिर...