बलियाः सपा विधायक संग्राम यादव के बेटे रोहित यादव पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को FIR दर्ज की है. रोहित यादव का रेलवे स्टेशन पुलिस बूथ के ठीक सामने चार पहिया लग्जरी वाहन खड़ा करने को लेकर कोतवाल प्रवीण सिंह के साथ हुए विवाद हुआ था. कोतवाल प्रवीण सिंह के तहरीर पर सरकारी काम में बाधा डालना, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करना, यातायात बाधित करने सहित सैकड़ों लोगों के साथ धरना देने की धमकी देने के मामले में धारा 186, 353, 341, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पिछले दिनों इसी विवाद को लेकर बलिया कोतवाल के साथ धक्का-मुक्की करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
बता दें, कि सपा विधायक संग्राम यादव के बेटे रोहित यादव किसी कार्य के चलते विधायक की लग्जरी गाड़ी लेकर गए थे. स्टेशन पुलिस बूथ के सामने ही गाड़ी खड़ी करने को लेकर कोतवाल से तीखी नोकझोंक होनी शुरू हो गई. मामले की सूचना मिलते ही सपा विधायक संग्राम यादव भी मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने पूरे इस मामले को उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की भी बात कही और उसके बाद मामला शांत हुआ था.
पढ़ेंः सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो होने से बिगड़ेगा देश का माहौल