बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़खानी के आरोप में दबंगों ने एक युवक को कमरे में बंद कर उसकी लात घूंसे से जमकर पिटाई कर दी. दबंगों ने पुलिस पर भरोसा न करते हुए खुद ही अपनी पंचायत में आरोपी युवक को सजा दे दी साथ ही आरोपी युवक का आधा सिर मुंडवा दिया और उसके चेहरे व सिर पर कालिख पोत कर उसका वीडियो बना लिया. बाद में इस वीडियो को उन लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया.
घटना की खबर लगते ही प्रशासन में खलबली मच गई. क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस वीडियो को लेकर इलाके में काफी चर्चा है. कुछ लोगों का कहना है कि राजनीतिक प्रतिशोध के कारण युवक की पिटाई की गई है. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि एक राजनीतिक पार्टी को वोट देने के कारण युवक को सजा दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप