बलियाः जनपद के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय "बलिया महोत्सव" का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे. वहीं, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भी पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कांग्रेस और सपा को लेकर दिया बड़ा बयान है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों का वोट बैंक होने की वजह से छीना झपटी हो रही है.
उत्तर प्रदेश में बलिया के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय "बलिया महोत्सव" का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन ग्राम प्रधानों को विकास कार्यों को लेकर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया किया. मंत्री ने बलिया के क्रांतिकारी वीरों को नमन कर कहा कि भारत की मूल परंपरा और सनातन संस्कृति को बचाए रखने की जिम्मेदारी सबकी है. "बलिया महोत्सव" कार्यक्रम जनपद के लिए एक सराहनीय पहल है.
मीडिया से बात करते हुए पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को मंत्री बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है कि मंत्री बनाना है या नहीं. कुछ जगह खाली हैं, इसलिए मुख्यमंत्री जल्द ही अपना निर्णय लेंगे. मुख्यमंत्री पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है.
वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव हों या कांग्रेस, एनडीए 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का एक ही वोट बैंक है. इसलिए दोनों ही पार्टियों के बीच छीना झपटी चल रही है. आजम खान के मामले में भी दोनों ही पार्टियों के बीच विवाद हो रहा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी में ऐसी कोई बात नहीं है. भाजपा देश को विकास की ओर ले जाकर विकसित देश बनाना चाहती है.
यह भी पढ़ें- बलियाः तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का शुभारंभ, डीएम ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
यह भी पढ़ें- वाराणसी में आज से शुरू होगी संस्कृति संसद, जुटेंगे एक हजार से ज्यादा संत