बलिया: देश मे लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा तकलीफ का सामना निराश्रित लोगों को करना पड़ रहा है. बलिया रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर दर्जनों गरीब और असहाय लोग हैं, जिनको खाना नसीब नहीं हो रहा है. गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए पुलिसवालों ने मदद का हाथ बढ़ाया और खाना उपलब्ध कराया.
बलिया में पुलिसकर्मियों का मानवीय चेहरा देखने को मिला, जब शहर कोतवाली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दर्जनों निराश्रित और बेसहारा लोगों को भोजन कराया.
पढ़ें: भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
बलिया कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने बेसहारा लोगों को भोजन कराया. उन्होंने कहा कि ये सब गरीब लोग दूसरों के दिए गए भोजन से पेट भरते रहे है, लेकिन जब से देश में पूरी तरीके से लॉकडाउन हो गया है इन्हे खाना नहीं मिल रहा. इसलिए समाज के प्रबुद्धजनों की मदद से प्रतिदिन 250 से 300 गरीब निराश्रितों को भोजन कराया जा रहा है.