बलिया: कोरोना वायरस से चीन में अब तक अधिकारिक रूप से 1500 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं 65000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. भारत सहित विश्व के अनेक देश इस भीषण खतरनाक वायरस से परेशान हैं. इस वायरस का असर न केवल स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, बल्कि भारतीय व्यापार में भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है.
देश में चाइनीज उत्पादों का प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है. बलिया शहर के मुख्य बाजार इंदु मार्केट चाइनीज सामानों की बिक्री का मुख्य केंद्र है. यहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के साथ-साथ मोबाइल एक्सेसरीज, चाइनीज खिलौने मुख्य रूप से मिलते हैं. कोरोना वायरस के कारण न केवल दिल्ली, बल्कि देश के अन्य शहरों में भी चाइनीज आइटम्स की आवक कम हो गई है. बलिया में चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक सामानों की इम्पोर्ट कम हो गई है.
चीन के उत्पादों के भारत में न आने की वजह से स्टॉक लगातार कम हो रहा है और चीजों के दाम पहले से महंगे हो रहे हैं. इंदु मार्केट के व्यापारी अमित कुमार ने बताया कि अधिकांश सामान चाइना से ही आता है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से चीजें महंगी हो गई हैं और सामान की सप्लाई भी न के बराबर हो रही है. चीजें महंगी होने से व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. जो स्टॉक था वह खत्म हो रहा है. ऐसे में नए ऑर्डर भी नहीं आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 5 IPS अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच रिपोर्ट तैयार, मिल सकती है क्लीन चिट
मोबाइल एसेसरीज के विक्रेता जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में जहां से हम लोग माल लाते थे, वहीं बता रहे हैं कि अब चाइना के आइटम्स की सप्लाई बंद हो गई है. इस समय चाइना में छुट्टी का समय होता है. साथ ही कोरोना वायरस की वजह से नए प्रोडक्ट की सप्लाई नहीं हो रही है. जो स्टॉक है वह भी अब खत्म हो रहा है. चीजें महंगी हो गई हैं और ग्राहक भी महंगे दामों पर सामान नहीं खरीद रहे हैं. ऐसे में इसका असर व्यापार पर पड़ रहा है.