ETV Bharat / state

नहर से बरामद हुआ आर्मी के जवान का शव

author img

By

Published : Nov 6, 2021, 5:12 PM IST

बलिया में दीपावली की छुट्टी पर घर आए सेना के जवान का शव नहर से बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच कर रही है.

सेना के जवान सुनील यादव का नहर में मिला शव.
सेना के जवान सुनील यादव का नहर में मिला शव.

बलिया: जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र स्थित नेहता निवासी सेना के जवान सुनील यादव दिवाली पर घर आये थे. शनिवार को उनका शव नहर में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है.

दरअसल, सुनील यादव (32) पुत्र दीनानाथ चौधरी दीपावली के त्योहार पर छुट्टी लेकर गांव आये थे. परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम वे अपनी मोटरसाइकिल से सिकन्दरपुर जाने की बात कह कर घर से निकले, लेकिन वे वापस नहीं लौटे. लिहाजा, परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. इस बीच शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर सिवानकला गेट के सामने नहर में पड़ी, जहां बाइक नजर आई. लोग बाइक निकलने के लिए नहर में उतरे तो देखा कि उसके नीचे सुनील यादव का शव दबा पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सुनील का शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया. जवान की मौत पर पत्नी और मां समेत पूरे परिवार के लोगों रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में एक ही परिवार के 4 लोगों की ट्रेन के इंजन से कटकर मौत

घटना के वक्त पत्नी रजनी अपने पुत्री सृष्टि और पुत्र रौनक के साथ मायके में थी. परिजनों के अनुसार पटियाला में कार्यरत सुनील एक नवम्बर को ही छुट्टी लेकर घर आये थे. आशंका है कि अंसतुलित होकर बाइक समेत जवान नहर में चला गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बलिया: जिले के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र स्थित नेहता निवासी सेना के जवान सुनील यादव दिवाली पर घर आये थे. शनिवार को उनका शव नहर में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस घटना से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है.

दरअसल, सुनील यादव (32) पुत्र दीनानाथ चौधरी दीपावली के त्योहार पर छुट्टी लेकर गांव आये थे. परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार की शाम वे अपनी मोटरसाइकिल से सिकन्दरपुर जाने की बात कह कर घर से निकले, लेकिन वे वापस नहीं लौटे. लिहाजा, परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. इस बीच शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर सिवानकला गेट के सामने नहर में पड़ी, जहां बाइक नजर आई. लोग बाइक निकलने के लिए नहर में उतरे तो देखा कि उसके नीचे सुनील यादव का शव दबा पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. सुनील का शव मिलने की सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया. जवान की मौत पर पत्नी और मां समेत पूरे परिवार के लोगों रो रो कर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में एक ही परिवार के 4 लोगों की ट्रेन के इंजन से कटकर मौत

घटना के वक्त पत्नी रजनी अपने पुत्री सृष्टि और पुत्र रौनक के साथ मायके में थी. परिजनों के अनुसार पटियाला में कार्यरत सुनील एक नवम्बर को ही छुट्टी लेकर घर आये थे. आशंका है कि अंसतुलित होकर बाइक समेत जवान नहर में चला गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.