बलियाः केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारी सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं. सिकंदरपुर क्रय केंद्र पर नंबर आने का इंतजार कर रहे किसानों का जब धान नहीं बिका तो कुछ किसानों ने रविवार को धान में आग लगा दिया. किसानों का आरोप है कि इस केंद्र पर सिर्फ बिचौलियों का धान खरीदा जा रहा है.
उच्च अधिकारी भी नहीं करते कार्रवाई
किसान शिवानंद ने बताया कि वह लगातार एक महीने से सिकंदरपुर धान क्रय केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन यहां पर हर समय अधिकारी के स्थान पर ताला लटका मिलता है. किसान हेमंत कुमार राय ने बताया कि उन्हें एक महीने से दौड़ाया जा रहा है. वह अपना धान लेकर आते हैं और फिर अपने घर को वापस चले जाते हैं. इस संबंध में उनके द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर भी शिकायत किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ, इससे नाराज होकर वे लोग मिलकर अपना धान जला रहे हैं.
'सेट किसानों की धान खरीद'
राणा सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि मिल मालिकों की मिलीभगत से ही यहां पर सेट किए हुए किसानों का धान खरीदा जाता है. बाकी जनपद में जितने भी क्रय केंद्र हैं, वहां पर किसी भी किसान का धान नहीं खरीदा जाता. इस संबंध में उन लोगों के ने उच्च अधिकारियों से बात की, लेकिन वहां से किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला. इस संबंध में जिला वितरण अधिकारी अभिनाश चंद्र से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.