बलिया: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों सरगर्मियां तेज हैं. विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे इस पंचायत चुनाव को 2022 के महासंग्राम का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस बार के पंचायत चुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस से लेकर आम आदमी की पार्टी भी चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमाने जा रही है. गुरुवार को बलिया, मऊ और गाजीपुर के एआईएमआईएम प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव में दमखम के साथ उतरेगी.
इसे भी पढ़ें-गुजरात: बीजेपी को सत्ता से बाहर करने को एआईएमआईएम ने निर्दलीयों पर जताया भरोसा
एआईएमआईएम प्रभारी मोहम्मद शमीम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनकी पार्टी पंचायती चुनाव में बलिया में जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्जा करेगी. प्रदेश में संकल्प मोर्चा के 9 घटक दल आपस में एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं, जिसका परिणाम चुनाव के नतीजों पर नजर आएगा. एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष अमान उल हक अब्बासी ने कहा कि जिले में AIMIM के खाते में 8 सीटें आई हैं. पार्टी ने वार्ड नंबर 13 से नसीम बानो, 17 में जलालुद्दीन अंसारी, 24 में शरीफ अहमद, 25 में मोहम्मद अली नवाज, 26 में मोहम्मद याकूब, 29 में आशा देवी, 46 में मुमताज अंसारी और 51 में रेहाना खातून को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी को दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समेत सभी वर्गों का साथ मिल रहा है. अब्बासी ने कहा कि जनता हमें अपार समर्थन दे रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि भागेदारी संकल्प मोर्चा के सभी प्रत्याशी जीत दर्ज कर एक नया अध्याय लिखेंगे.
इसे भी पढ़ें-भगवान राम पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, AIMIM जिलाध्यक्ष पर केस दर्ज
वहीं पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद ने बताया कि AIMIM जिला पंचायत ही नहीं, बल्कि 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेगी.