बलिया: वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण एक दिवसीय दौरे में बलिया पहुंचे. पुलिस लाइन में उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की साथ ही जनपद के विभिन्न थानों में बनाए गए पुलिस वॉलिंटियर्स को भी उनके कार्यों के बारे में बताया.
उन्होंने वर्तमान समय में बच्चा चोरी जैसी अफवाह को फैलाने वाले लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी धारा में मुकदमा लिखने के निर्देश दिए. साथ ही जिन लोगों ने ऐसी अफवाह को फैला कर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है उनके खिलाफ रासुका भी लगाने की बात कहीं.
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी
- वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिरीक्षक बृजभूषण एक दिवसीय दौरे पर बलिया पहुंचे.
- पुलिस लाइन मनोरंजन हॉल में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की .
- उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थानों में बनाए गए पुलिस वॉलिंटियर्स को उनकी महत्वता के बारे में बताए.
- एडीजी ने वॉलिंटियर्स से कहा कि पुलिस बिना जनसहयोग के कोई भी अपराध रोकने में पूर्णतया सफल नहीं हो पाती है.
- इसके लिए जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें:- बलिया: दलित छात्रों के साथ भेदभाव के मामले में डीएम ने बसपा नेताओं को फटकारा
बैठक में सोते हुए दिखे डीआईजी
- उन्होंने वॉलिंटियर्स को कहा कि गांव में कौन व्यक्ति आता है और किराएदार किस के मकान में रह रहा है.
- ऐसे लोगों की सूची तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों को दें ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने से पहले उसे रोका जा सकें.
- वहीं आजमगढ़ मंडल के डीआईजी मनोज तिवारी भी बलिया पहुंचे हुए थे जो कि सोते हुए कैमरे में कैद किए गए है.
पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जनपदों में बच्चा चोरी जैसी अफवाह को फैलाई जा रही हैं. इसमें उन्होंने कहा है की कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए 505 आईपीसी 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए और जो लोग इस अफवाह फैलाने में मुख्य भूमिका में है उनके खिलाफ रासुका भी लगाई जाए.
-ब्रिज भूषण, वाराणसी जोन के एडीजी