ETV Bharat / state

बलिया: गंगा यात्रा की तैयारी के दौरान हुआ हादसा, सफाई कर्मी की मौत

यूपी के बलिया जिले में NH-31 पर तेज रफ्तार गाड़ी ने गंगा यात्रा की तैयारी कर रहे तीन सफाई कर्मियों को रौंद दिया, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

casualty in ganga yatra, ganga yatra in ballia, a sweeper was died, ganga yatra, सफाई कर्मी की मौत, बलिया में सफाई कर्मी की मौत, नेशनल हाईवे-31, गंगा यात्रा की तैयारी, गंगा यात्रा, बलिया में गंगा यात्रा
बलिया में एक सफाई कर्मचारी की मौत.
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:47 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST

बलिया: 27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. शनिवार दोपहर बैरिया थाना क्षेत्र में दुबे छपरा गांव के पास NH-31 के दोनों तरफ जिला पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर्मियों से सफाई कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे टाटा मैजिक गाड़ी ने तीन सफाई कर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई.

सफाईकर्मी की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा.

आनन-फानन में तीनों सफाई कर्मियों को गाड़ी की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान जितेंद्र रावत नाम के सफाई कर्मी की मौत हो गई. अपने साथी की मौत से आक्रोशित अन्य सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन और डीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया.

कर्मचारियों का हंगामा बढ़ता देख जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को समझाया. प्रदर्शनकारी अपने साथी की मौत को लेकर मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ कहने से बचते नजर आए.

सफाई कर्मी अजय चौबे ने कहा कि नेशनल हाईवे पर काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से 1400 बेलदार है, लेकिन वहां पर जिलाधिकारी और डीपीआरओ के आदेश से सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा था.

एक्सीडेंट का एक केस आया था, जिसमें 3 लोग घायल थे. इलाज के दौरान जितेंद्र रावत नाम के एक मरीज की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.
-डॉ. अनुराग सिंह, इएमओ, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें: बलिया: गंगा यात्रा में शामिल होगी नगमा, पीएम मोदी की पेंटिंग बनाने पर ससुराल से गयी थी निकाली

बलिया: 27 जनवरी से गंगा यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. शनिवार दोपहर बैरिया थाना क्षेत्र में दुबे छपरा गांव के पास NH-31 के दोनों तरफ जिला पंचायत राज विभाग द्वारा सफाई कर्मियों से सफाई कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे टाटा मैजिक गाड़ी ने तीन सफाई कर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एक कर्मी की मौत हो गई.

सफाईकर्मी की मौत के बाद अस्पताल के बाहर हंगामा.

आनन-फानन में तीनों सफाई कर्मियों को गाड़ी की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीनों का इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान जितेंद्र रावत नाम के सफाई कर्मी की मौत हो गई. अपने साथी की मौत से आक्रोशित अन्य सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन और डीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया.

कर्मचारियों का हंगामा बढ़ता देख जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों को समझाया. प्रदर्शनकारी अपने साथी की मौत को लेकर मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए थे. वहीं मामले में जिला प्रशासन के अधिकारी कुछ कहने से बचते नजर आए.

सफाई कर्मी अजय चौबे ने कहा कि नेशनल हाईवे पर काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से 1400 बेलदार है, लेकिन वहां पर जिलाधिकारी और डीपीआरओ के आदेश से सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा था.

एक्सीडेंट का एक केस आया था, जिसमें 3 लोग घायल थे. इलाज के दौरान जितेंद्र रावत नाम के एक मरीज की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं.
-डॉ. अनुराग सिंह, इएमओ, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें: बलिया: गंगा यात्रा में शामिल होगी नगमा, पीएम मोदी की पेंटिंग बनाने पर ससुराल से गयी थी निकाली

Intro:27 जनवरी से शुरू होने वाले गंगा यात्रा को लेकर जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पर सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जा रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार टाटा मैजिक में 3 सफाई कर्मी को रोक दिया जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हुए और जिला अस्पताल में इलाज के दौरान एक सफाई कर्मी की मौत हो गई जिसके बाद जिले की सफाई कर्मियों ने इमरजेंसी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया और मुआवजे की मांग की


Body:बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर दुबे छपरा गांव के पास नेशनल हाईवे के दोनों तरफ जिला पंचायत राज विभाग द्वारा नियुक्त सफाई कर्मियों से सफाई कराया जा रहा था .इसी दौरान पीछे की ओर से आ रहे टाटा मैजिक गाड़ी ने 3 सफाईकर्मियों रोक दिया. इस हादसे के बाद मैजिक गाड़ी को हल्दी थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

वहीं घटनास्थल पर तीनों सफाई कर्मियों को गाड़ी की मदद से दूसरे सफाई कर्मियों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां तीनों का इलाज किया जा रहा था .इसी दौरान जितेंद्र रावत नाम के सफाई कर्मी की मौत हो गई. अपने साथी की मौत से आक्रोशित अन्य सफाई कर्मियों ने जिला प्रशासन और डीपीआरओ के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया.

कर्मचारियों का हंगामा बढ़ता देख जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे सफाई करने को समझाना शुरू किया. प्रदर्शनकारी अपने साथी की मौत को लेकर मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में अभी कुछ कहने से बचते नजर आ रहे हैं.




Conclusion:सफाई कर्मी अजय चौबे ने कहा कि नेशनल हाईवे पर काम करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग से 1400 बेलदार है, लेकिन वहां पर जिलाधिकारी और डीपीआरओ के आदेश से सफाई कर्मियों से काम लिया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.

इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट का एक केस आया था. जिसमें 3 लोग घायल थे. इलाज के दौरान जितेंद्र नामक एक मरीज की मौत हो गई. जबकि अन्य 2 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है .वह खतरे से बाहर है.


बाइट1--अजय चौबे--सफाईकर्मी
बाइट2--डॉ अनुराग सिंह-- इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर
पीटीसी-- प्रशांत बनर्जी

प्रशान्त बनर्जी
बलिया
9455785050
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.