बलिया: जनपद के रसरा कोतवाली अंतर्गत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. युवक एक टेंट हाउस के लिए काम करता था, जहां एक यंत्र में करंट उतरने के बाद युवक उसकी चपेट में आ गया. मृतक की पहचान ग्राम सुल्तानपुर के रहने वाले सुधीर शर्मा के रूप में हुई है.
युवक टेंट हाउस में ठेके पर काम करता था
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कन्हैया टेंट हाउस में ठेके पर काम करने गया था. वहां पर ग्राइंडर मशीन को लगाते समय करंट मशीन में उतर गया. युवक किसी काम के दौरान मशीन की चपेट में आ गया. युवक को अस्पताल ले जाने के कुछ ही देर बाद मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जिला अस्पताल
युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा सौरव कुमार राय ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है.