बलिया: नगरा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कोटा विवाद को लेकर राम प्रताप सिंह को उनके भाई और भतीजे ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में राम प्रताप को सीएचसी रसड़ा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला
नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर डेहरी गांव के समीप शादी से लौट रहे राम प्रताप सिंह (32) पुत्र स्वर्गीय राजनारायण सिंह निवासी बर्रेबोझ, थाना रसड़ा को पहले से घात लगाए बैठे उनके भाई उत्तम सिंह और भतीजे सतीश सिंह ने गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने राम प्रताप सिंह को किसी प्रकार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा लाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करके उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया.
बता दें कि राम प्रताप से पहले इनके भाई उत्तम सिंह कोटा चला रहे थे. घायल रामप्रताप के भाई (वादी) अभिमन्यु सिंह की तहरीर पर थाना नगरा पर उत्तम सिंह और उत्तम सिंह पुत्र स्व0 राज नारायण सिंह, सतीश सिंह पुत्र उत्तम सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: अपने किसानों के लिए ले सकता हूं कोई भी रिस्क- सुरेंद्र सिंह
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक नगरा दिनेश पाठक ने बताया कि कोटे के विवाद को लेकर राम प्रताप सिंह को उनके भाई और भतीजे ने गोली मारकर घायल कर दिया. इस संबंध में थाने में आईपीसी की धारा 307 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.