बलिया: जिले के भीमपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सभा रूकूनपुरा की रहने वाली लड़की के इलाहाबाद बैंक के खाते में 109900000 रुपये आने से दहशत का माहौल बना हुआ है. बैंक कर्मचारियों के अनुसार, बैंक के खाते से कई बार रुपये का लेन-देन किया गया है. सरोज ने बताया कि उसे कुछ मालूम नहीं है कि रुपये कहां से आए और इससे हमारा कोई मतलब नहीं है. सरोज ने तहरीर में अपना बैंक खाता नम्बर व अन्य डिटेल बैंक व पुलिस को देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. सरोज ने बताया कि निलेश कुमार के जिस मोबाइल नम्बर से बातचीत हो रहा था, वह अब बंद बता रहा है.
रूकूनपुरा की 16 वर्षीय सरोज के पिता अहमदाबाद में किसी गैराज में काम करते हैं. मां देवान्ती के साथ कोतवाली आयी सरोज ने बताया कि वह पढ़ाई नहीं करती है, कभी स्कूल भी नहीं गयी है. वह किसी प्रकार सिर्फ अपना हस्ताक्षर कर पाती है. वह अपने हस्ताक्षर से ही बैंक में खाता खोली थी. अचानक ही खाते में 109900000 रुपये आ गए, जिसके बाद से पूरे परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है.
लड़की सरोज एवं उसकी मां के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना बांसडीह पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक बांसडीह द्वारा बताया गया कि एक लड़की सरोज के खाते में अचानक 109900000 रुपये आया हुआ है, जिसकी तहरीर मिली है, जांच कराई जा रही है.