बलिया: जनपद में मंगलवार की देर शाम आकाशीय बिजली और बारिश ने जनपद में जमकर कहर बरपाया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग झुलस गए.
यहां के गड़वार थाना क्षेत्र के कुरेजी गांव के उत्तर टोला में बगीचे में खेलते समय आकाशीय बिजली की चपेट में तीन बच्चे आ गए. इसके बाद आनन-फानन में घायल बच्चों को ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा जिला अस्पताल बलिया लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक बच्ची का इलाज चल रहा है. लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दोनों बच्चे चचेरे भाई थे.
वहीं बलिया जनपद के उठाव थाना अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग झुलस गए. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर लाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. इसी तरह बैरिया थाना क्षेत्र के धुरिया टोला में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई.
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गड़वार ने बताया कि कुरेजी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. मृतक दोनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे हैं.