बलिया: बलिया जिला मुख्यालय के क्वारंटाइन केंद्रों से 136 लोगों को जिलाधिकारी ने होम क्वारंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही उन्हें अपने घर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने के लिए निर्देश भी दिए. बलिया के केंद्रीय विद्यालय परिसर से जिलाधिकारी ने रोडवेज बसों के माध्यम से सभी लोगों को रवाना किया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bal-03-136peoplegotohome-pic-7203475_14042020231225_1404f_1586886145_1079.jpg)
क्वारंटाइन लोगों को मिल रही सुविधाएं
कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के बीच दिहाड़ी मजदूर और महानगरों में काम करने वाले लोग अपने घर के लिए निकल पड़े थे. जिन्हें बलिया जिला प्रशासन ने 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रखा. इस दौरान सभी लोगों को सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन भी उपलब्ध कराया गया. इतना ही नहीं इन लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा न्यूजपेपर, कैरम बोर्ड, टीवी और मोबाइल चार्जिंग जैसी सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई थीं.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bal-03-136peoplegotohome-pic-7203475_14042020231225_1404f_1586886145_851.jpg)
समाजसेवी और पूलिस कर्मियों का मिल रहा सहयोग
जिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान जिला प्रशासन के साथ-साथ समाज सेवी संस्था और पुलिस कर्मियों का पूरा सहयोग रहा. कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए न केवल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया बल्कि मास्क और सैनिटाइजर भी इनको उपलब्ध कराए गए थे.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bal-03-136peoplegotohome-pic-7203475_14042020231225_1404f_1586886145_608.jpg)